पर्थ:भारत दौरे पर आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने अपनी बल्लेबाजी की धमक दिखा दी है. बिग बैश में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार शतक ठोक डाला.
पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ मैच में डार्सी ने 70 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए. अपनी इस शतकीय पारी के दौरान डार्सी ने 7 छक्के और 3 चौके जड़े.
पर्थ की मुश्किल पिच पर होबार्ट हरीकेंस की पूरी टीम डार्सी शॉर्ट पर ही निर्भर दिखी. शॉर्ट ने अपने ही अंदाज में शुरुआत की. पहले 6 ओवर में होबार्ट ने कोई विकेट नहीं गंवाया और 49 रन ठोके.
भारत दौरे से पहले डार्सी शॉर्ट ने BBL में जड़ा तूफानी शतक - DARCY SHORT NEWS
बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने 70 गेंदों पर शतक जड़ दिया है. डार्सी को भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़े- चैपल विवाद पर खुलकर बोले इरफान पठान, कहा-मैंने स्विंग कभी नहीं खोई थी
लेकिन इसके बाद डार्सी ने अपनी बल्लेबाजी का गेयर बदला और अगली 26 गेंदो पर ताबड़तोड़ शतक बना दिया. ये उनका बिग बैश में दूसरा शतक है.
पर्थ स्कोचर्स को 21 रन पर डार्सी को आउट करने का मौका मिला था पर वो उस मौके को भुना नहीं पाए. होबार्ट की टीम ने शॉर्ट के शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 180 रन बनाए. होबार्ट ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया.
बता दें डार्सी शॉर्ट को भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है. उन्हें चोटिल शॉन एबट की जगह पर मौका मिला है