दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दानिश कनेरिया ने इमरान खान को लिखा पत्र कहा, मैंने पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया फिर भी ऐसा हुआ - Imran Khan

कनेरिया ने कहा कि काफी वक्त से उन्होंने पाकिस्तान और दुनियाभर में कई लोगों से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की गुजारिश की है लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली है बल्कि 'पाकिस्तान के कई अन्य क्रिकेटर्स के मामले सुलझाए गए हैं.'

Danish Kaneria
Danish Kaneria

By

Published : Dec 27, 2019, 12:32 PM IST

हैदराबाद : प्रतिबंध की मार झेल रहे दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को पत्र लिख कर मदद मांगी है. दानिश ने कहा है कि उनको साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

इंग्लिश क्लब एसेक्स की ओर से खेलने के दौरान कनेरिया पर स्पॉट-फिक्सिंग का आरोप लगा था जो सच साबित हुआ था. उन्होंने कहा कि काफी वक्त से उन्होंने पाकिस्तान और दुनियाभर में कई लोगों से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की गुजारिश की है लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली है बल्कि 'पाकिस्तान के कई अन्य क्रिकेटर्स के मामले सुलझाए गए हैं.'

इमरान खान

कनेरिया ने कहा, 'मेरी हालत बहुत खराब है और मैंने पाकिस्तान और दुनियाभर में कई लोगों से मदद की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक मुझे कोई मदद नहीं मिली है. हालांकि पाकिस्तान में कई क्रिकेटरों की ऐसी ही समस्याओं को सुलझाया गया है. मैंने एक क्रिकेटर के नाते पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मुझे इसका गर्व है. मुझे उम्मीद है कि इस वक्त पाकिस्तान के लोग मेरी मदद करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'मुझे कई महान पाकिस्तानी और दुनियाभर के क्रिकेटर्स जिनमें प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं, से मुझे इस मुश्किल से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी है.'

कनेरिया ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की तारीफ भी की है जिन्होंने कहा था कि कनेरिया से टीम में धार्मिक आधार पर भेदभाव होता था. कनेरिया ने कहा कि शोएब ने बहादुरी भरा काम किया है.

अख्तर ने एक वीडियो में कहा था कि टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने कनेरिया के साथ सिर्फ इस वजह से खाना खाने से इनकार कर दिया था क्योंकि वो हिंदू हैं.

कनेरिया ने कहा, 'आज मैंने दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का इंटरव्यू टीवी पर देखा. मैं व्यक्तिगत रूप से अख्तर को धन्यवाद अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने दुनिया को सच बताया. इसी के साथ मैं उन सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने एक क्रिकेटर के रूप में मेरी मदद की. मैं मीडिया, क्रिकेट प्रशासक और पाकिस्तानी नागरिकों का मुझे सपॉर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details