हैदराबाद :न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने एक इंटरव्यू में अपने भारत के खिलाड़ियों से लेकर फैंस के बारे में चर्चा की थी. आपको बता दें कि 2015 आईसीसी विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विटोरी ने बताया है कि उनकी पसंदीदा भारतीय डिश दाल मखनी है.
उन्होंने बताया कि किस खिलाड़ी को गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई. उन्होंने इसमें राहुल द्रविड़ का नाम लिया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको वे हमेशा अपनी टीम नें रखना चाहेंगे.
गौरतलब है कि विटोरी ने अपनी राष्ट्रीय टीम की कमान साल 2007 से लेकर 2011 तक संभाली थी. वे टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे और उन्होंने अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. डेब्यू के बाद उन्होंने टीम के लिए 113 टेस्ट खेले हैं और 362 विकेट भी लिए हैं.
डेनियल विटोरी ने बताई अपनी पसंदीदा भारतीय डिश, कोहली-द्रविड़ के बारे में ऐसी रखते हैं राय - आईसीसी विश्व कप
डेनियल विटोरी ने बताया है कि राहुल द्रविड़ के सामने गेंदबाजी करने में उनको काफी दिक्कत होती थी. उन्होंने अपनी पसंदीदा भारतीय डिश दाल मखनी बताई.
DANIEL VETTORI
यह भी पढ़ें- स्टार फुटबॉलर एलेक्स मॉर्गन ने दी खुशखबरी, अगले साल एक नन्ही परी को देंगी जन्म
विटोरी ने बतौर खिलाड़ी भले ही क्रिकेट से नाता तोड़ दिया हो लेकिन वे बतौर कोच अभी भी इस खेल से जुड़े हैं. वे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिन बॉलिंग कोच हैं.