दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लैंगवेल्ट-विटोरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने बांग्लादेश के कोच - चार्ल लैंगवेल्ट

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट और न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को बीसीबी ने टीम बांग्लादेश का गेंदबाजी कोच घोषित किया है.

VETTORI

By

Published : Jul 27, 2019, 9:28 PM IST

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट और न्यूजीलैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल विटोरी को क्रमश : तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी का कोच नियुक्त किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लैंगवेल्ट दो साल के लिए कोच चुना गया है जबकि विटोरी अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम को कोच रहेंगे.

चार्ल लैंगवेल्ट


लैंगवेल्ट कॉर्टनी वाल्श की जगह लेंगे, जिनका कि विश्व कप समाप्त होने के बाद अनुबंध खत्म हो गया था. विटोरी इस साल भारत दौरे के दौरान बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ेंगे. लैंगवेल्ट इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के कोच रह चुके हैं. विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को कोचिंग दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details