मोहाली :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन राइट का गेंदबाजी कोच के तौर पर नियुक्त किया है. वे टीम के साथ आगामी आईपीएल सीजन से जुड़ जाएंगे.
पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर लिखा- राइट अपनी सही जगह पर आ गए हैं. एक और ऑस्ट्रेलियन ऑन-बोर्ड.
राइट के पास ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में कोचिंग देने का अनुभव है. इस 45 वर्षीय पूर्व गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर में 123 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं. उन्होंने अपना करियर वॉरसेस्टरशायर के लिए 1997-98 से शुरू किया था.
उन्होंने साल 2011 तक क्रिकेट खेला, वे ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेल चुके हैं और उसके बाद उन्होंने क्रिकेट खेलने से संन्यास लिया और कोच बन गए. राइट बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी वे हॉबर्ट हरीकेंस और मेलबर्न स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- यूजी ने लगाया अंतरराष्ट्रीय मैचों का शतक, BCCI ने दी बधाई
आईपीएल 2021 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में पंजाब किंग्स ने नौ नए खिलाड़ी खरीदे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ को खरीदा था. इनके अलावा शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, फैबियन एलन, जलज सक्सेना, सौरभ कुमार और उत्कर्ष सिंह और डेविड मलान को भी टीम में शामिल किया था.