दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीबीएल 2019 सीजन में मेल्बर्न स्टार्स के लिए खेलेंगे डेल स्टेन - cricket news

तेज गेंदबाज डेल स्टेन बीग बैश लीग के 2019 सीजन में मेल्बर्न स्टार्स के लिए खेलेंगे. स्टेन ने इस साल अगस्त में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था.

dale styen

By

Published : Oct 8, 2019, 8:46 PM IST

मेलबर्न : दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस साल होने वाली बिग बैश लीग में मेल्बर्न स्टार्स की ओर से खेलेंगे.

स्टेन ने इस साल अगस्त में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 लीग में छह मैच खेलेंगे.

डेल स्टेन

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने स्टेन को छह मैच खेलने की इजाजत दे दी है, लेकिन तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर वे फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नहीं चुने जाते हैं तो उनके पास बीबीएल में अधिक मैच खेलने का भी विकल्प है.

ये भी पढ़े- सहवाग समेत इन खेल हस्तियों ने किए विजयदशमी के अवसर पर ये खास ट्वीट

स्टेन पहली बार बीबीएल में खेलेंगे. इससे पहले, एबी डिविलियर्स और क्रिस मोरिस इस प्रतियोगिता में खेल चुके हैं.

टेस्ट क्रिकेट में स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 439 विकेट लिए हैं. लगातार चोटिल होने के कारण उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. लेकिन वनडे और टी-20 के लिए वे उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details