मेलबर्न : दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस साल होने वाली बिग बैश लीग में मेल्बर्न स्टार्स की ओर से खेलेंगे.
स्टेन ने इस साल अगस्त में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 लीग में छह मैच खेलेंगे.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने स्टेन को छह मैच खेलने की इजाजत दे दी है, लेकिन तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर वे फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नहीं चुने जाते हैं तो उनके पास बीबीएल में अधिक मैच खेलने का भी विकल्प है.