दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

LPL में कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलेंगे डेल स्टेन - Shoaib Malik

एलपीएल टीम कैंडी टस्कर्स ने अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को अपनी टीम में शामिल कर खुशी जाहिर की है. जिम्बाब्वे के दिग्गज ब्रैंडन टेलर भी कैंडी की टीम का हिस्सा हैं.

Dale Steyn
Dale Steyn

By

Published : Nov 22, 2020, 7:04 PM IST

कोलंबो: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन गुरुवार से शुरू होने जा रही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण में कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने रविवार को सोशल मीडिया पर स्टेन के टस्कर्स की ओर से खेलने की पुष्टि की.

कैंडी टस्कर्स ने कहा, "हमें इसकी घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि दिग्गज बॉलर डेल स्टेन कैंडी टस्कर्स से जुड़ेंगे."

स्टेन हाल में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले थे, जिसके कप्तान विराट कोहली थे.

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन के दौरान कम पाबंदियां होंगी : रिपोर्ट

जिम्बाब्वे के ब्रैंडन टेलर पहले ही टस्कर्स टीम से जुड़ चुके हैं. कैंडी टस्कर्स को अपना पहला मुकाबला लीग के पहले मैच में कोलंबो किंग्स से गुरुवार को खेलना है.

पाकिस्तान के शोएब मलिक को भी कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलना था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वो इसमें नहीं खेल पाएंगे.

एलपीएल के पहले एडिशन का आयोजन 26 नवंबर से हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में होगा. लीग का पहला सेमीफाइनल 13 को जबकि दूसरा सेमीफाइनल 14 दिसंबर को खेला जाएगा. फाइनल 16 दिसंबर को हंबनटोटा में ही खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details