मुंबई: प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुल्जी ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई दिव्यांग क्रिकेटरों को पहली टी20 शारीरिक दिव्यांग वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में खिताब जीतने पर नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा. खिताब के दावेदार भारत ने इस साल अगस्त में वारसेस्टर के न्यू रोड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड को 36 रन से हराकर खिताब जीता था.
एडुल्जी ने हालांकि ये जानकारी नहीं दी कि सीओए ने दिल्ली में अपनी पिछली बैठक में दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए कितनी धनराशि मंजूर की. एडुल्जी ने यहां एमसीए क्लब में दिव्यांग टीम के सदस्यों और सहयोगी स्टाफ के लिए आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की.