बर्मिंगम : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात देकर 27 साल बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जगह बना ली है. एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में उसने गत चैंपियन को 8 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत दिलाने में जेसन रॉय (85) और क्रिस वोक्स (3/20) की काफी अहम भूमिका रही.
CWC2019: इंग्लैंड से हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड - विश्व कप 2019
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा के नाम था.
आपको बता दे कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 223 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में इंग्लैंड ने 18 ओवर बाकी रहते जीत हासिल कर ली. अब इंग्लैंड का मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर न्यूजीलैंड से होगा जिसने भारत को पहले सेमीफाइनल में हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. इस बार विश्व कप को कोई नया चैंपियन मिलना तय है. इंग्लैंड की टीम इससे पहले तीन बार विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही थी. इससे पहले इंग्लैंड 1992 में विश्व कप फाइनल में पहुंचा था. वहां उसे पाकिस्तान ने 22 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था.
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ (85) के अलावा कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका. वोक्स ने तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पविलियन भेजकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता.