हैदराबाद : चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब महामारी का रूप ले चुका है. इस महामारी की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. कई खिलाड़ी इस महामारी से लड़ने में सरकार की मदद करने के लिए दान कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं, हालांकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इन दिनों सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर की फोटो
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मशीन से घास काटते हुए नजर आ रहे हैं.
टीम के कैंप से जुड़े एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के कैंप से जुड़े थे, जहां पर वो अपनी आईपीएल की तैयारियां पूरी कर रहे थे. इससे पहले धोनी लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने के बाद मार्च में चेपक स्टेडियम में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे, जहां पर वो फैन्स से मिलते हुए भी नजर आ रहे थे. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.
2019 विश्वकप में खेला था आखिरी मैच
बता दें कि धोनी ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में खेला था. उस मैच के बाद से धोनी ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. इसके अलावा उन्होंने टीम में वापसी करने की लिए इन 8 महीनों में घरेलू क्रिकेट का सहारा भी नहीं लिया. ऐसा कहा जा रहा था कि आईपीएल 2020 के होने से धोनी को टी-20 टीम में वापस आने का मौका मिलेगा लेकिन कोरोनावायरस के चलते आईपीएल रद हो चुका है, ऐसे में फैंस को धोनी को खेलते हुए देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
देशभर में जारी कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.