दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 12: CSK के गेंदबाज दीपक चहर ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड - राशिद खान

सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 डॉट गेंदें फेक कर लीग में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड राशिद खान और अंकित राजपूत के नाम था.

दीपक चहर

By

Published : Apr 10, 2019, 5:21 PM IST

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

चहर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पैल में 20 डॉट गेंदें फेंकी, जोकि आईपीएल इतिहास में अब एक रिकॉर्ड है.

केकेआर के खिलाफ दीपक चहर

इससे पहले, आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड राशिद खान और अंकित राजपूत के नाम था, जिन्होंने 18-18 गेंदें डॉट डाली थी.

चहर ने केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए क्रिस लिन (0), रोबिन उथप्पा (6) और नीतीश राणा (0) के विकेट झटके.

सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चहर

इस 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 19वें ओवर में पांच गेंदें डॉट निकाली और आंद्र रसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को खामोश रखा. चहर ने अपने पहले तीन ओवर के स्पैल में मात्र 14 रन ही खर्च किए और तीन विकेटें भी चटकाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details