चेन्नई : सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस की सफलता के पीछे उनके कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा हाथ रहा है. इस साल पहली बार समायरा अपने पिता रोहित को आईपीएल में चीयर्स किया था. साल 2019 आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मुकाबला था.
मुंबई इंडियंस नहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की फैन हैं हिटमैन की बेटी समायरा, CSK ने बताया लॉजिक! - समायरा
टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा की बेटी समायरा के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है.
दोनों टीमें एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंदी हैं. आपको बता दें कि सीएसके का कहना है कि रोहित की बेटी समायरा अपने पापा की टीम मुंबई इंडियंस नहीं बल्की धोनी की टीम सीएसके की समर्थक हैं.
यह भी पढ़ें- Rugby World Cup : इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच देखने पहुंचेंगे प्रिंस हैरी
सीएसके का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने भी सीएसके की इस बात का समर्थन किया. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी सफल रही है. उनकी कप्तानी में टीम ने सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. इस मामले में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स है.