हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने हरभजन सिंह और केदार जाधव को 2021 सीजन से पहले रिलीज कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने इसके अलावा शेन वाटसन, पीयूष चावला, मुरली विजय और मोनू कुमार सिंह को भी रिलीज कर दिया है.
सीएसके के फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम ने अपने स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को रिटेन कर लिया है. रैना आईपीएल-13 में निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे.
बताते चलें कि, आईपीएल-13 के दौरान टीम ने बहुत ही निराशाजनक खेल दिखाया था और अंक तालिका में सातवें पायदान पर रही थी. टीम ने 14 में से केवल छह मैच जीते थे, जबकि आठ में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. आईपीएल के अभी तक के इतिहास में ये पहला मौका भी रहा था, जब टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकामयाब हुई हो.