दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई ने रिलीज किए अपने छह खिलाड़ी - आईपीएल 2021

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए छह खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जबकि 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

By

Published : Jan 20, 2021, 9:02 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने हरभजन सिंह और केदार जाधव को 2021 सीजन से पहले रिलीज कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने इसके अलावा शेन वाटसन, पीयूष चावला, मुरली विजय और मोनू कुमार सिंह को भी रिलीज कर दिया है.

सीएसके के फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम ने अपने स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को रिटेन कर लिया है. रैना आईपीएल-13 में निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे.

बताते चलें कि, आईपीएल-13 के दौरान टीम ने बहुत ही निराशाजनक खेल दिखाया था और अंक तालिका में सातवें पायदान पर रही थी. टीम ने 14 में से केवल छह मैच जीते थे, जबकि आठ में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. आईपीएल के अभी तक के इतिहास में ये पहला मौका भी रहा था, जब टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकामयाब हुई हो.

आईपीएल-14 में टीम के फैन्स को एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

मुंबई इंडियंस ने मलिंगा सहित 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया, यहां देखे पूरी लिस्ट

रिटेन किए गए खिलाड़ी : महेंद्र सिंह धोनी, इमरान ताहिर, लुंगी नगिडी, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, एन जगदीसन, मिशेल सेंटनर, केएम आसिफ, शार्दूल ठाकुर, आर साईं किशोर, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम करन, कर्ण शर्मा.

रिलीज किए गए खिलाड़ी : हरभजन सिंह, केदार जाधव, पीयूष चावला, शेन वॉटसन, मुरली विजय और मोनू कुमार सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details