दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शेन वॉटसन ने जताया भरोसा, सीएसके चौथी बार जीतेगा खिताब - Shane Watson latest news

अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सीएसके को लेकर कहा, "एक अनुभवी टीम होने का मतलब है कि आपके खिलाड़ियों पास पहले मैच से ही दबाव की परिस्थितियों में अपने कौशल को दिखाने की अच्छी समझ है."

Shane Watson
Shane Watson

By

Published : Sep 10, 2020, 2:07 PM IST

दुबई:अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि कोविड-19 के 13 मामले सामने आने के कारण तैयारियों में रुकावट के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) अपने अनुभवी और क्षमतावान खिलाड़ियों के दम पर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत दर्ज करने में सफल रहेगा.

चेन्नई की टीम के 13 सदस्यों को 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से कुछ सप्ताह पहले इस घातक बीमारी से संक्रमित पाया गया था. इनमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे. इसके कारण उसकी टीम को अधिक दिनों तक आइसोलेशन पर रहना पड़ा और उसने सबसे बाद में अभ्यास शुरू किया.

सीएसके का शेड्यूल
सीएसके का शेड्यूल

वाटसन ने एक यूट्यूब कार्यक्रम में कहा, "एक अनुभवी टीम होने का मतलब है कि आपके खिलाड़ियों पास पहले मैच से ही दबाव की परिस्थितियों में अपने कौशल को दिखाने की अच्छी समझ है."

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा, "इसलिए मेरा मानना है कि हमारी जीत की अच्छी संभावना है क्योंकि हमारे पास बहुत अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी है. हमारे पास कम गलतियां करते हुए जल्द से जल्द लय हासिल करने के अधिक मौके होंगे."

आईपीएल 2020

वॉटसन ने पिछले सत्र के उतार चढ़ाव वाले दौर में उनका साथ देने के लिए चेन्नई के टीम प्रबंधन की प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा, "मेरे लिए 2018 का सत्र अच्छा रहा. यह केवल फाइनल (जिसमें उन्होंने मैच विजेता शतक जड़ा था) तक सीमित नहीं है. लेकिन पिछले साल सीएसके ने पूरी तरह से मेरा साथ दिया. उन्हें विश्वास था कि मैं जल्द अच्छी पारी खेलूंगा और वे मेरा साथ देते रहे. केवल विश्वस्तरीय नेतृत्व इस तरह से भरोसा बनाये रखता है."

चेन्नई सुपरकिंग्स

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निग काउंसिल ने रविवार को लीग के 13वें संस्करण के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी. लीग का आगाज 19 सितम्बर को अबु धाबी में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से होगा.

आईपीएल का ये सीजन 19 सितंबर से 10 नवबंर तक यूएई में खेला जाएगा. कोरोनावायरस के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. लीग के मुकाबले अबु धाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details