दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्यों सैम करन ने की थी SRH के खिलाफ ओपनिंग? CSK कोच ने दिया जवाब - Sam Curran news

CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि हमने प्रत्येक पारी में सैम को बल्लेबाजी के लिए तैयार रखा था. हमने सोचा कि पुराने ढर्रे पर चलने के बजाय हमें किसी एक को अधिक मौके देने चाहिए और इसलिए हमने सैम करन को शीर्ष क्रम में भेजा.

सैम करन
सैम करन

By

Published : Oct 14, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 3:19 PM IST

दुबई :पहले सात में से पांच मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रणनीति में बदलाव करना कारगर साबित हुआ और उसके मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बाद में कहा कि उन्होंने लगभग सभी मैच एक ही तरह से गंवाए थे और ऐसे में परिवर्तन जरूरी हो गया था. सनराइजर्स के खिलाफ 20 रन की जीत में सबसे बड़ा बदलाव सैम करन को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना था और फ्लेमिंग ने कहा कि इस कदम से चेन्नई की पारी को जरूरी लय मिली. करन ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए.

स्टीफेन फ्लेमिंग

फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, "हमने प्रत्येक पारी में सैम को बल्लेबाजी के लिए तैयार रखा था. हमने सोचा कि पुराने ढर्रे पर चलने के बजाय हमें किसी एक को अधिक मौके देने चाहिए और इसलिए हमने सैम को शीर्ष क्रम में भेजा." उन्होंने कहा, "हमने अपने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया. यह अच्छी बात है कि सैम ने पारी को शुरू में लय प्रदान की. हम कुछ हटकर करना चाहते थे क्योंकि हमने सभी मैच एक जैसी स्थिति में गंवाए थे."

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को शारजाह में होने वाले मैच के बारे में फ्लेमिंग ने कहा, "हम परफेक्ट टीम नहीं बन सकते. हमें नए खिलाड़ियों को सामने लाने के तरीके ढूंढने होंगे जो कि उस दिन अंतर पैदा कर सकते हैं."

करन के पारी का आगाज करने के कारण शेन वॉटसन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा लेकिन फ्लेमिंग ने इसे कारगर रणनीति बताया. उन्होंने कहा, "शेन बेहद अनुभवी खिलाड़ी है. स्विंग गेंदबाजों के सामने वह पावरप्ले के दूसरे चरण में आक्रामक रवैया अपना सकता है."

सैम करन

सनराइजर्स की तरफ से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 57 रन बनाए और मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि न्यूजीलैंड का कप्तान नंबर चार पर सही भूमिका निभा रहा है.

बेलिस ने कहा, "विलियमसन को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाने की चर्चा चल रही है. निश्चित तौर पर वह बेहतरीन बल्लेबाज है लेकिन अभी वह नंबर चार पर हमारे लिए बहुत अच्छी भूमिका निभा रहा है. उनके अनुभव से हमारे युवा खिलाड़ियों को मदद मिल सकती है. वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है. अगर वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करता है तो बड़ी पारी खेल सकता है लेकिन अभी नंबर चार पर खेलना उनकी भूमिका है."

Last Updated : Oct 14, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details