दुबई :पहले सात में से पांच मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रणनीति में बदलाव करना कारगर साबित हुआ और उसके मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बाद में कहा कि उन्होंने लगभग सभी मैच एक ही तरह से गंवाए थे और ऐसे में परिवर्तन जरूरी हो गया था. सनराइजर्स के खिलाफ 20 रन की जीत में सबसे बड़ा बदलाव सैम करन को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना था और फ्लेमिंग ने कहा कि इस कदम से चेन्नई की पारी को जरूरी लय मिली. करन ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए.
फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, "हमने प्रत्येक पारी में सैम को बल्लेबाजी के लिए तैयार रखा था. हमने सोचा कि पुराने ढर्रे पर चलने के बजाय हमें किसी एक को अधिक मौके देने चाहिए और इसलिए हमने सैम को शीर्ष क्रम में भेजा." उन्होंने कहा, "हमने अपने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया. यह अच्छी बात है कि सैम ने पारी को शुरू में लय प्रदान की. हम कुछ हटकर करना चाहते थे क्योंकि हमने सभी मैच एक जैसी स्थिति में गंवाए थे."
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को शारजाह में होने वाले मैच के बारे में फ्लेमिंग ने कहा, "हम परफेक्ट टीम नहीं बन सकते. हमें नए खिलाड़ियों को सामने लाने के तरीके ढूंढने होंगे जो कि उस दिन अंतर पैदा कर सकते हैं."