दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लुंगी नगिदी के बाद CSK को एक और बड़ा झटका, ये खिलाड़ी IPL से बाहर - डेविड विली

इंग्लिंश क्रिकेटर और सीएसके के ऑलराउंडर डेविड विली ने निजी कारणों से आईपीएल से हटने का फैसला लिया है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी के बाद चेन्नई के ये दुसरे खिलाड़ी हैं.

डेविड विली

By

Published : Mar 30, 2019, 5:12 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर डेविड विली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए लीग से हटने का फैसला लिया है.

साल 2018 के इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके की तरफ से खेल चुके इंग्लिंश क्रिकेटर विली ने मीडिया को बताया,"कुछ पारिवारिक कारणों से मुझे आईपीएल से हटना पड़ रहा है."

डेविड विली

उन्होंने कहा,"हमारा दूसरा बच्चा होने वाला है और मेरी पत्नी थोड़ी परेशान हैं. इसलिए मुझे ये सुनिश्चित करना होगा की वो पूरी तरह से ठीक रहें."

विली ने अपनी टीम को लेकर कहा कि चेन्नई ने उन्हें पूरा सहयोग और समर्थन दिया है. आईपीएल से हटने का फैसला करना उनके लिए आसान नहीं था.

उन्होंने कहा,"चेन्नई का रवैया भी बेहद सहयोगपूर्ण रहा. मेरे लिए ये आसान फैसला नहीं था, लेकिन ये ही सही फैसला है."

डेविड विली

गौरतलब है कि तीन बार की चैंपियन चेन्नई को लीग के शुरूआत में तब झटका लगा था, जब दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनकी जगह पर अभी तक चेन्नई ने किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details