नई दिल्ली:देश में क्रिकेट के संचालन के लिए गठित अंतरिम बोर्ड को मान्यता देने से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के इनकार के बाद इंग्लैंड का आगामी दौरा खटाई में पड़ गया है.
ये भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स यूनियन को आईसीसी का डर
नई दिल्ली:देश में क्रिकेट के संचालन के लिए गठित अंतरिम बोर्ड को मान्यता देने से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के इनकार के बाद इंग्लैंड का आगामी दौरा खटाई में पड़ गया है.
ये भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स यूनियन को आईसीसी का डर
गुरूवार को CSA सदस्यों की परिषद ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित अंतरिम बोर्ड को मंजूरी देने से इनकार कर दिया. इससे खफा खेल मंत्री नाथी एमथेथवा ने अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करके क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मान्यता रद करने की धमकी दी.
ये भी पढ़े: CSA के पूर्व अध्यक्ष हारून लोगार्ट को नए गठित अंतरिम बोर्ड में किया गया शामिल
अंतरिम बोर्ड के प्रमुख जज जाक याकूब ने मीडिया से कहा, "मुझे नहीं पता कि इंग्लैंड बोर्ड क्या सोच रहा है लेकिन अगर शाम तक परिषद ने कोई उचित फैसला नहीं लिया जो इंग्लैंड टीम शायद दौरे पर नहीं आये."