जोहान्सबर्ग [दक्षिण अफ्रीका]:क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने अगले महीने होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के फैसले पर ICC के साथ औपचारिक शिकायत दर्ज की है.
ये भी पढ़े :आईपीएल 2021 नीलामी में इन हरफनमौला खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें
एक मीडिया हाउस द्वारा पेश किए गए पत्र जोकि कार्यकारी सीईओ फोलेत्सी मोस्की द्वारा भेजा गया है उसमें कहा गया है, सीएसए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) और एफटीपी समझौते की शर्तों दोनों को WTC तालिका पर प्वोइंट्स टेबल को देखते हुए सीए से वित्तीय मुआवजा की मांग भी कर रहा है. इसने ICC को ये देखने के लिए कहा है कि क्या CA के इस सीरीज को रद करना WTC शर्तों के अनुसार स्वीकार्य या अस्वीकार्य है, ये ध्यान में रखते हुए कि WTC विंडो के अंत से पहले श्रृंखला को पुनर्निर्धारित नहीं किया जा सकता है, जो 30 अप्रैल, 2021 है. वो ये भी चाहते हैं कि आईसीसी दक्षिण अफ्रीका में स्वास्थ्य स्थिति पर एक रिपोर्ट प्राप्त करे ताकि ये तय हो सके कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम यात्रा कर सकती थी कि नहीं.