जोहानिसबर्ग: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. फाफ डु प्लेसिस को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, वहीं सबसे अहम बात है पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे सीनियर बल्लेबाज हाशिम अमला को जगह मिलना.
अमला के स्थान पर अपने डेब्यू वनडे मैच में शतक जड़ने वाले रीजा हैंड्रिक्स को बाहर बैठना पड़ा है. इसके अलावा शीर्ष क्रम बल्लेबाजों में कप्तान डु प्लेसिस, एडेन मारक्रम और क्विंटन डी कॉक के नाम शामिल हैं. वहीं मध्य क्रम में अनुभवी खिलाड़ी जेपी ड्युमिनी, रैसी वान डेर डूसन और डेविड मिलर के ऊपर टीम की जिम्मेदारी है. आपको बता दें मिलर दक्षिण अफ्रीका के दूसरे विकेटकीपर विकल्प के रूप में भी टीम में शामिल हैं.
गौरतलब है इस विश्व कप के बाद जेपी ड्युमिनी और स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर जैसे सीनियर खिलाड़ी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भी ये आखिरी विश्व कप होने वाला है.