मेलबर्न:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को कहीं और स्थानांतरित करना है कि नहीं इस बात पर फैसला लेने के लिए उनके पास पर्याप्त समय है. विक्टोरिया इस समय कोविड-19 की जद में है और इसी कारण मेलबर्न दूसरे शहरों की अपेक्षा महामारी से निपटने में देश के बाकी शहरों से पीछे है. इसी कारण इस शहर के टूर्नामेंट्स की मेजबानी को लेकर संदेह है.
क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉक्ले ने कहा, "ये इस बात पर निर्भर करता है कि क्या एमसीजी में दर्शक आ सकते हैं? तो हम एमसीजी में खेलेंगे. इस समय जो पाबंदियां लगी हैं, हमें उम्मीद है कि वो जल्दी हटेंगीं, स्थिति बेहतर होगी, लोग बाहर आ जा सकेंगे और लाइव टूर्नामेंट्स की वापसी हो सकेगी."