क्राइस्टचर्च: ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी ने महिला टी 20 विश्व कप के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगने के एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारी की है. वहीं इस विषय में उन्होंने प्रेस से बातचीत की.
पेरी, जिन्होंने थोड़े समय के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली महिला बिग बैश लीग में भाग लिया था, वो अब अपनी टीम के लिए गेंद से और बल्ले दोनों से विपक्षी टीम न्यूजीलैंड पर प्रहार करने के लिए तैयार हैं. इस रविवार से न्यूजीलैंड एक टी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा.
यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics
न्यूजीलैंड अगले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का मेजबान भी है जो 3 मार्च - 4 अप्रैल 2022 से आयोजित किया जाएगा.
एलिस पेरी ने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि बीते 12 महीने का ये सबसे अच्छा समय है जब मैं वापस आ रही हूं. मुझे लगता है, मेरी हैमस्ट्रिंग इंजरी से मैं पूरी तरह से उबर चूंकि हूं और मैंने बहुत ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेला है. हालांकि WBBL में मैं फिर से चोटिल हो गई थी. लेकिन अब में अच्छा मेहसूस कर रही हूं. अब मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं."