हैदराबाद : अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. रायडू को विश्वकप में खेलने की उम्मीद थी लेकिन अंत में जब चोटिल विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी गई तो इसके बाद रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.
इससे पहले रायडू को विश्वकप के लिए स्टैंडबाई में रखा गया था लेकिन शिखर धवन इसके बाद विजय शंकर के घायल हो जाने के बाद भी टीम मैनेजमैंट ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया उनकी जगह ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को मौका मिला.
अंबाती रायडू ने अपने वनडे करियर में 55 मैच भारत के लिए खेले हैं जिसमें 1694 रन उन्होंने बनाए हैं. इनके करियर में 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है. इनके करियर का औसत 47.05 का रहा है. इसके अलावा 6 टी20 मैचों में उन्होंने 42 रन बनाए हैं. रायडू कभी भी भारत के लिए सफेद जर्सी में नहीं खेल सके मतलब इनको कभी भी टेस्ट टीम में नहीं चुना गया.