दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ट्विटर पर #HappyBirthdayViratKohli हो रहा है ट्रेंड, साथी क्रिकेटर्स ने भी दी बधाई - Virat Kohli Birthday NEWS

विराट कोहली के 32वें जन्मदिन के मौके पर फैंस के अलावा सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों ने भी विश किया है.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Nov 5, 2020, 1:01 PM IST

हैदराबाद :रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली आज 32 वर्ष के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर #HappyBirthdayViratKohli काफी ट्रेंड हो रहा है. इस खास मौके पर कोहली के साथ खिलाड़ियों, बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने भी विश किया है.

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- रनों की भूख बरकरार रहे और आप नई ऊंचाईयों को छूएं और जो भी आप करें वो सफल हो.

आकाश चोपड़ा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे चैंपियन. खूब रन बनाओ. रिकॉर्ड्स बनाओ. विराट रन मशीन कोहली.

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा- विराट कोहली हैप्पी बर्थडे. आपको और खुशी, सफलता और प्यार मिले.

सुरेश रैना ने लिखा- हैप्पी बर्थडे विराट कोहली. बहुत सारी बधाई और बहुत तरक्की करो.

ऋद्धिमान साहा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे विराट कोहली. इस साल बहुत सारा अच्छा समय हमने एक साथ बिताया और आगे भी बिताएंगे. आपका जन्मदिन शानदार हो. ढेर सारा प्यार और बधाई.

मोहम्मद शमी ने लिखा- मैं आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देता हूं. बहुत सारे साल आगे आएं जो अपके लिए सफलता और खुशियां लाएं.

इसी तरह और भी कई खिलाड़ियों ने विराट को विश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details