हैदराबाद :रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली आज 32 वर्ष के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर #HappyBirthdayViratKohli काफी ट्रेंड हो रहा है. इस खास मौके पर कोहली के साथ खिलाड़ियों, बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने भी विश किया है.
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- रनों की भूख बरकरार रहे और आप नई ऊंचाईयों को छूएं और जो भी आप करें वो सफल हो.
आकाश चोपड़ा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे चैंपियन. खूब रन बनाओ. रिकॉर्ड्स बनाओ. विराट रन मशीन कोहली.
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा- विराट कोहली हैप्पी बर्थडे. आपको और खुशी, सफलता और प्यार मिले.