दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों की फैमिली, सोशल आइसोलेशन ज्यादा टिकाऊ नहीं : मनोज बडाले - IPL latest

मनोज IPL के 2008 में खेले गए पहले संस्करण से ही राजस्थान के साथ जुड़े हैं. वो हो सकता है कि खिलाड़ियों से मिले फीडबैक के आधार पर ये बात कह रहे हों.

Cricketers' long family, social isolation not sustainable: Badale
Cricketers' long family, social isolation not sustainable: Badale

By

Published : Nov 13, 2020, 10:31 PM IST

नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मुख्य मालिक मनोज बडाले ने शुक्रवार को कहा है कि कोविड-19 के कारण क्रिकेटर इस समय जिस बायो सिक्योर वातावरण में रह रहे हैं क्रिकेट प्रशासकों को उसके खिलाड़ियों पर पड़ने वाले मानसिक प्रभाव के बारे में सचेत रहना चाहिए.

ये भी पढ़े: कोहली जिस टेस्ट में खेलेंगे उसके टिकट मांग बढ़ी

मनोज IPL के 2008 में खेले गए पहले संस्करण से ही राजस्थान के साथ जुड़े हैं. वो हो सकता है कि खिलाड़ियों से मिले फीडबैक के आधार पर ये बात कह रहे हों.

मनोज ने अपनी और क्रिकेटर से प्रसारणकर्ता बने साइमन ह्यूज की किताब 'ए न्यू इनिंग्स' के वर्चुअल लांच पर कहा, "खेल को चलाने वालों को बायो सिक्योर वातावरण के खिलाड़ियों पर पड़ने वाले मानसिक प्रभाव के बारे में गंभीर रहना होगा. शुरुआत में मुझे लगा था कि सभी लोग जिसमें खिलाड़ी भी शामिल हैं, दोबारा खेलने को लेकर खुश होंगे, हालांकि परिवार से लंबे समय तक दूरी, यातायात न करना और सोशल आइसोलेशन ज्यादा टिकाऊ नहीं है. साथ ही खिलाड़ी अपने आप को अनुपलब्ध नहीं बता सकता क्योंकि यह कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर है."

ये भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स यूनियन को आईसीसी का डर

इससे बाहर निकलने का रास्ता बताते हुए मनोज ने कहा, "रोटेशनेल नीति, ब्रेक और व्यस्त कैलेंडर का सावधानी से किया प्रबंधन, इसरी जरूरत है. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details