दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक क्रिकेटर का स्लेजिंग करने से टूट गया जबड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला

इंग्लैंड में एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान एक खिलाड़ी का स्लेजिंग करते हुए जबड़ा टूट गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरे किस्से को बाद में खुद चोटिल क्रिकेटर ने मीडिया के सामने रखा.

jaden Regan
jaden Regan

By

Published : Jan 24, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 5:14 AM IST

लंदन: क्रिकेट की दुनियां में एक अजीब किस्से को अंजाम मिला जिसमें एक क्रिकेटर का जबड़ा सिर्फ इसलिए टूट गया क्योंकि वो स्लेजींग कर रहा था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान मैदान पर कोई झगड़ा नहीं हुआ और न हीं किसी तरह की मारपीट देखने को मिली.

जेडन रीगन

दरअसल, इंग्लैंड में एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान एक खिलाड़ी का स्लेजिंग करते हुए जबड़ा टूट गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरे किस्से को बाद में खुद चोटिल क्रिकेटर ने मीडिया के सामने रखा. इस क्रिकेटर का नाम है जेडन रीगन जो एक कैच लेने के बाद इतनी जोर से चिल्लाए कि उनका जबड़ा लॉक हो गया और वो अपना मुंह बंद नहीं कर सके. रीगन पिछले हफ्ते ही ड्रोमाना टीम के बल्लेबाज जेफ ब्लम के साथ स्लेजिंग में शामिल रहे थे और यही दोनों टीमें एक बार फिर मैदान पर आमने-सामने थीं.

कैसे घटा पूरा मामला

मैच के दौरान रीगन का सारा ध्यान इस बात पर था कि कैसे जेफ को जल्द से जल्द पवेलियन भेजा जाए. हालांकि जेफ ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों की पारी खेली जिसके बाद उन्होंने शतक पूरा करने के लिए हवा में शॉट खेला, जिसे जेडन रीगन ने ही कैच कर लिया. कैच लेते ही रीगन इतने अधिक उत्साहित हो गए कि जेफ की ओर देखकर बड़ी जोर से चिल्लाए इसी दौरान उनका जबड़ा अपनी जगह से हट गया.

बल्ला और गेंद

इस पूरे वाक्ये पर जेडन रीगन ने कहा, 'मैं कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गया था, जैसा कि अक्सर हो जी जाता है. मैंने सोचा कि मुझे थोड़ा और जोर लगाना चाहिए, तभी मैंने पाया कि मेरा जबड़ा अपनी जगह से हट गया है. मैं जब अस्पताल पहुंचा तो वहां चिल्ला रहा था. वहां डॉक्टर मेरे मुंह में अंगूठा डालकर जबड़े को सही स्थिति में लेकर आए.' रीगन ने सा‌थ ही कहा कि जब मैं वापस लौटा तो मेरे दोस्त बीयर पी रहे थे, जबकि मैं ऐसा नहीं कर सकता था. इसे लेकर हम बहुत जोर से हंसे.

स्टंप और बल्ला
Last Updated : Feb 18, 2020, 5:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details