पठानकोट: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को घोषणा की कि क्रिकेटर सुरेश रैना के परिजनों पर हमले और हत्या के मामले में एक इंटर स्टेट गैंग के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है.
DGP दिनकर गुप्ता ने कहा कि 19 अगस्त की रात को जिला पठानकोट के पीएस शाहपुरकंडी के ग्राम थर्याल में हुए मामले में गिरफ्तारी का ब्योरा देते हुआ कहा है कि 11 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है.
रैना के अंकल अशोक कुमार, जो पेशे से ठेकेदार थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके बेटे कौशल कुमार ने 31 अगस्त को दम तोड़ा था और उनकी पत्नी आशा रानी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. हमले में घायल दो अन्य लोगों को हालांकि अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.