दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुरेश रैना के परिवार पर हुए हमले की गुत्थी सुल्झी, 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

पंजाब के DGP ने कहा है कि इंटर-स्टेट गैंग के 3 सदस्यों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Suresh raina
Suresh raina

By

Published : Sep 16, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 11:01 PM IST

पठानकोट: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को घोषणा की कि क्रिकेटर सुरेश रैना के परिजनों पर हमले और हत्या के मामले में एक इंटर स्टेट गैंग के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है.

देखिए वीडियो

DGP दिनकर गुप्ता ने कहा कि 19 अगस्त की रात को जिला पठानकोट के पीएस शाहपुरकंडी के ग्राम थर्याल में हुए मामले में गिरफ्तारी का ब्योरा देते हुआ कहा है कि 11 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है.

रैना के अंकल अशोक कुमार, जो पेशे से ठेकेदार थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके बेटे कौशल कुमार ने 31 अगस्त को दम तोड़ा था और उनकी पत्नी आशा रानी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. हमले में घायल दो अन्य लोगों को हालांकि अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

बता दें कि इस मामले के लिए तुरंत SIT का गठन किया गया जिसमें ये पाया गया कि वो लोग एक गिरोह के रूप में काम कर रहे थे और उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पहले भी कई ऐसे अपराधों को अंजान दे चुके थे.

सुरेश रैना

इस मामले में एक व्यक्ति की पहचान सहित 11 फरार लोगों की गिरफ्तारी और अन्य डकैतियों को सुलझाने के लिए आगे की जांच जारी है जिसमें गिरोह के सदस्य शामिल थे.

बता दें कि इस मामले के तुरंत बाद ही रैना ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिय था वहीं उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर के जल्द जांच शुरू करने की अपील की थी.

Last Updated : Sep 16, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details