दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

युवराज ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से अधिक खेलेंगे तो ये क्रिकेट के लिए अच्छा होगा. इन दिनों दोनों देशों के बीच ज्यादा क्रिकेट नहीं होता. लेकिन ये चीजें हमारे हाथ में नहीं है.'

By

Published : Feb 12, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:38 AM IST

YUVRAJ
YUVRAJ

नई दिल्ली: पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला में जितना अधिक खेलेंगी इस खेल का उतना अधिक भला होगा.

देखिए वीडियो

युवराज और पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी का मानना है कि दोनों देश अगर आपस में खेलते हैं तो ये क्रिकेट के लिए अच्छा होगा.

युवराज ने कहा, 'मुझे पाकिस्तान के खिलाफ 2004, 2006 और 2008 में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के बारे में याद है. इन दिनों दोनों देशों के बीच ज्यादा क्रिकेट नहीं होता. लेकिन ये चीजें हमारे हाथ में नहीं है.'

युवराज सिंह

उन्होंने कहा, 'हम खेल से लगाव के कारण क्रिकेट खेलते हैं. हम खुद ये तय नहीं कर सकते कि किस देश के खिलाफ खेलना है. मैं हालांकि ये कह सकता हूं कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से अधिक खेलेंगे तो ये क्रिकेट के लिए अच्छा होगा.'

युवराज सिंह

युवराज और अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन दोनों फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खेलते हैं.

शाहिद अफरीदी

अफरीदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला हुई तो ये एशेज से बड़ी श्रृंखला होगी. हमें हालांकि ऐसा मौका नहीं मिलता है. हम लोगों के खेल के प्रति प्यार के बीच में राजनीति को लेते आते हैं.'

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2013 में हुई आखिरी वनडे सीरीज

दोनों देश आईसीसी के टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं लेकिन 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है. दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2008 में खेली गई थी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details