दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों का 2020-21 सत्र का वेतन नहीं कटेगा : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका - क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका

कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों की 2020-21 सत्र की तनख्वाह में कोई कटौती नहीं की जाएगी.

cricket South Africa
cricket South Africa

By

Published : Apr 1, 2020, 8:32 AM IST

केपटाउन : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉल ने साफ कर दिया है कि कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों के 2020-21 सीजन के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य के वेतन के बारे में सोचना होगा.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉल

खिलाड़ियों के वेतन में हुई कटौती

कोरोना वायरस महामारी का असर खेल जगत पर भी पड़ा है जिसकी वजह से कई क्लबों ने अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

फॉल ने कहा, "हमारे पास बजट के हिसाब का पैसा है. यह केंद्रीयकरण वाला तंत्र है और राष्ट्रीय टीम तथा फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ियों के लिए बजट है. इस समय इस सीजन के लिए हमारे पास पर्याप्त बजट है."

COVID -19 का प्रभाव

उन्होंने कहा, "लेकिन लंबे समय में, इस स्थिति से निकलने के बाद हमें हालात और आर्थिक स्थिति को देखना होगा. हमारी स्थिति में मैं किसी भी खिलाड़ी को इस सीजन बिना वेतन के नहीं देखता, लेकिन इसके आगे हो सकता है कि खिलाड़ियों को कम वेतन मिले."

कोरोना वायरस महामारी

"खिलाड़ियों (अगले सीज़न) को भुगतान करने के लिए कितना उपलब्ध होगा? हमें COVID -19 का कुल प्रभाव देखने की जरूरत है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण अधिकांश खेल आयोजनों को या तो बंद कर दिया गया है या निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details