जोहानिसबर्ग:क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शनिवार को अपने 3टीक्रिकेट टूर्नामेंट सोलिडैरिटी कप के लांच को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जिसे 27 जून को होना था.
सीएसए ने अपने शेयरधारकों से बात की और उसे महसूस हुआ कि टूर्नामेंट के आयोजन के लिए और काम करने की जरूरत है इसलिए उसने इसे स्थगित करने का फैसला किया.
सीएसए ने ट्वीट किया, "सोलिडैरिटी मैच की परिचालन टीमों और टूर्नामेंट के साझेदारों ने सीएसए, 3टीक्रिकेट और सुपरस्पोर्ट ने मुलाकात की जिसमें 27 जून को इसके आयोजन की तैयारी पर विचार किया गया. "
इसके अनुसार, "बैठक के बाद, स्पष्ट हो गया कि इसकी तैयारी के लिए और काम किए जाने की जरूरत है. आने वाले दिनों में इसकी नई तारीख की घोषणा की जाएगी. इस टूर्नामेंट के जरिए दक्षिण अफ्रीका में लाइव क्रिकेट बहाल होता."
बता दें कि सीएसए 27 जून से सेंचुरियन में इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाला था, जिसमें तीन टीमें होगी, जिनमें आठ-आठ खिलाड़ियों होंगे. साथ ही ये टूर्नामेंट मात्र 36 ओवरों का होता. नए प्रारूप के तहत दक्षिण अफ्रीका के 24 शीर्ष क्रिकेटर तीन टीमों में होंती.
ये टीमें ईगल्स, किंगफिशर्स और काइट्स हैं जिनके कप्तान क्रमश: एबी डिविलियर्स, कगिसो रबाडा और क्विंटोन डिकॉक हैं.
इसे लेकर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जैक फाउल ने कहा था कि यह प्रस्तावति मैच चैरिटी के लिए होगा और सरकार से अनुमति मिलने पर दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा.
एबी डिविलियर्स, कगिसो रबाडा
बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शोएब मांजरा ने कहा कि मैच के लिए कड़े प्रोटोकॉल लागू रहेंगे. उन्होंने कहा, "स्टेडियम बिल्कुल खाली होगा और स्टाफ में भी कम से कम लोग मौजूदा होंगे. खिलाड़ी तीन दिन पहले से जैविक सुरक्षित माहौल में रहेंगे. सेंचुरियन आने से पहले उनका टेस्ट होगा और पांच दिन बाद भी टेस्ट कराया जाएगा."
मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल बंद होने के बाद से यह पहला लाइव खेल आयोजन होता. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मार्च से अपने घरों में है जब कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल बंद कर दिया गया था.