जॉन्सबर्ग:क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अंतरिम चीफ एक्सीक्यूटिव जैक्स फॉल ने साउथ अफ्रीकी फैंस से आग्रह किया है कि वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के साथ दुर्व्यव्हार न करें. आपतो बता दें बॉल टैंपरिंग के विवाद के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका पहुंची है.
फॉल ने कहा,"मैं दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसकों से अपने विरोधियों का सम्मान करने और इन चीजों के साथ आगे बढ़ने की अपील करूंगा. ये मैदान पर प्रतिस्पर्धी है और हमें इसकी आवश्यकता नहीं है. सामान्य रूप से खेल को उस व्यवहार की आवश्यकता नहीं होती है. पिछली बार जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. मैं केवल निवेदन कर सकता हूं कि लोग खिलाड़ियों के साथ सम्मानित व्यवहार करें."
ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. ये मैच साल 2018 में केप टाउन में खेला गया था.
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ अब इस विवाद के करीब दो सालों के बाद स्मिथ और वॉर्नर अपनी टी-20 टीम के साथ साउथ अफ्रीका पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच 21 फरवरी और इस टूर्नामेंट में तीन वनडे भी खेलने हैं.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका का लोगो आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप और एशेज के दौरान फैंस ने खूब मजाक उड़ाया था.
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ