दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के सलाहकार बने मालीबोंग्वे माकेटा - अंडर-19 टीम

दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय पर जूनियर विश्व कप की तैयारी कर रही है. जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

Malibongwe Maketa
Malibongwe Maketa

By

Published : Jan 1, 2020, 7:18 PM IST

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने मालीबोंग्वे माकेटा को अपनी अंडर-19 टीम का हाई परफॉर्मेस सलाहकार नियुक्त किया है. टीम इस समय पर जूनियर विश्व कप की तैयारी कर रही है. वो भारत, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली चार देशों की श्रंखला से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे. ये सीरीज शुक्रवार से डबलिन में शुरू हो रही है.

मालीबोंग्वे माकेटा

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को बताया कि उनका करार विश्व कप तक रहेगा. सीएसए के कार्यकारी निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, "हमने टीम के लिए सलाहाकार की नियुक्ति की है, क्योंकि हमें लगता है कि टीम में ऐसे शख्स का होना जरूरी है जिसके पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव हो. माली उसमें फिट बैठते हैं. वो 2017 से 2019 के बीच ओटिस गिब्सन के साथ सीनियर टीम में सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details