दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का हुआ एलान - SA vs ENG latest news

इंग्लैंड क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करने आएगी. दोनों टीमों को तीन मैचों की टी-20 सीरीज फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका
क्रिकेट साउथ अफ्रीका

By

Published : Nov 6, 2020, 6:50 PM IST

हैदराबाद : 27 नवंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए प्रोटीज ने अपनी 24 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी. आईपीएल में प्रभावित कर चुके दिल्ली कैपिटल्स एनरिक नॉर्खिया भी टीम का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें- बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज है : शेन बांड

वॉरियर्स के 28 साल के गेंदबाज ग्लेंटन स्टरमैन को इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है. कोरोनावायरस महामारी के बीच ये दक्षिण अफ्रीका की पहली इंटरनेशनल सीरीज है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा इस सीरीज के साथ टीम में वापसी करेंगे. वो ग्रोइन इंजुरी के कारण भारत के साथ हुए सीरीज में नहीं खेल सके थे.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के निदेशक (क्रिकेट) ग्रीम स्मिथ ने कहा, "हमारे लिए यह काफी अहम सीरीज है क्योंकि आने वाले साल में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है. मुझे उम्मीद है कि हम खासतौर पर टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने घरेलू दर्शकों को लंबे समय बाद क्रिकेट का लुत्फ लेने का मौका देंगे."

गौरतलब है इंग्लैंड टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करने आएगी. दोनों टीमों को तीन मैचों की टी-20 सीरीज फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. 27 नवंबर को दोनों के बीच पहला टी-20, 29 को दूसरा टी-20 और 1 दिसंबर को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. वहीं, 4 दिसंबर को पहला वनडे मैच, 6 दिसंबर को दूसरा वनडे और 9 दिसंबर को आखिरी वनडे मैच खेलना है.

साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे पर गए विंडीज के सभी सदस्यों का दूसरी बार हुआ Covid-19 टेस्ट, आए नेगेटिव

टीम : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, फाफ डु प्लेसिस, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयूरन हेंड्रिक, रीजा हेंड्रिक, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानमैन मालन, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नॉर्डिक, एंडिले फेलुखवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला, जॉन-जॉन स्मट्स, ग्लेंटन स्टरमैन, पाइट वैन बिलजोन, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details