दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Exclusive : क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का हिस्सा रहीं रिधिमा पाठक, दिवा पतांग और जैनब अब्बास से ईटीवी भारत की खास बातचीत - दिवा पतांग और जैनब अब्बास से ईटीवी भारत की खास बातचीत

ईटीवी भारत के खास शो 'क्रिकेट ऑफ द फील्ड' में भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिधिमा पाठक, अफगानिस्तान स्पोर्ट्स प्रेजेंटर दिवा पतांग और पाकिस्तान की जैनब अब्बास ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 से जुड़ी अपनी यादों पर चर्चा की.

Exclusive panel discussion with Ridhima pathak, Diva Patang and Zainab Abbas
Exclusive panel discussion with Ridhima pathak, Diva Patang and Zainab Abbas

By

Published : Aug 10, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 3:03 PM IST

हैदराबाद: कोरोनावायरस महामारी का असर क्रिकेट जगत पर काफी गहरा पड़ा है. इसके कारण आईसीसी को कई बड़े टूर्नामेंट्स को स्थगित या रद करना पड़ा है. ईटीवी भारत ने 'क्रिकेट ऑफ द फील्ड' शो में एक पैनल डिसकशन के द्वारा पिछले वर्लडकप का हिस्सा रही भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिधिमा पाठक, अफगानिस्तान स्पोर्ट्स प्रेजेंटर दिवा पतांग और पाकिस्तान की जैनब अब्बास से वर्ल्डकप से जुड़ी यादों को तरोताजा किया. आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्डकप पिछले साल इंग्लैंड में आयोजित किया गया था.

देखिए वीडियो

कोविड के समय में लाइफ कैसी है?

इस सवाल का जवाब देते हुए जैनब अब्बास ने कहा है कि जिंदगी थोड़ी मुश्किल हो गई है. पहले ऐसा होता था कि जहां भी पाकिस्तान टीम जाती थी, मैं उनके साथ जाती थी लेकिन अभी मुझे घर पर रहना पड़ रहा है. इस लॉकडाउन के अपने फायदे और नुकसान है. शुक्र हैं कि आखिरकार क्रिकेट शुरू हो गया. वहीं दिवा पतंग ने भी कोविड के दौर को मुश्किल वक्त बताया और ये भी कहा कि लंदन में रहकर काम करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.

अफगानिस्तान स्पोर्ट्स प्रेजेंटर दिवा पतांग

दिवा पतांग - अफगानिस्तान से होते हुए बतौर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर आपका अब तक का सफर कैसा रहा है?

स्पोर्ट्स प्रेजेंटर बनने के अपने फैसले को मुश्किल बताते हुए कहा कि एक महिला होने के नाते मेरे लिए ये थोड़ा मुश्किल फैसला था. वो भी आप अफगानिस्तान से हैं तो और मुश्किल है क्योंकि क्रिकेट पुरी तरह से पुरुष प्रधान है, शुरूआत में मेरे मां-बाप ने इस फैसला में मेरा सपोर्ट नहीं किया लेकिन 2019 विश्व कप के लिए वो मान गए क्योंकि वो इंग्लैंड में ही था लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि एक बार जब वो बतौर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर अफगानिस्तान गईं थी तो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि वहां उनके अलावा कोई और महिला स्पोर्ट्स प्रेजेंटर नहीं थी.

पाकिस्तान की स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जैनब अब्बास

जैनब अब्बास - आपका 2019 विश्व कप का बेस्ट मैच कौन सा रहा और उस मैच में आपका सबसे बेहतरीन पल क्या था?

मेरे अनुसार टूर्नामेंट में कई अच्छे मैच हुए थे. मैं उनमें से किसी एक को नहीं चुन सकती लेकिन फाइनल मैच सोने पर सुहागा रहा. मैं उन मैचों को ज्यादा देखती थी जिसको मैं कवर करती थी. वो ज्यादातर पाकिस्तान के मैच थे. हालांकि मुझे वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच हुआ मुकाबला अच्छा लगा. दोनों सेमीफाइनल काफी अच्छे थे. मैंने जिस मैच को पसंद किया वो पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड था. क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत थी. वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. न्यूजीलैंड उस मैच में सबकी पसंदीदा टीम थी हालांकि पाकिस्तान ने उस मैच में न्यूजीलैंड को हराया था. मुझे ये मैच इसिलए भी पसंद आया क्योंकि दर्शकों का उत्साह उस मैच में शानदार था.

भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिधिमा पाठक

रिधिमा - आपके लिए वर्ल्डकप कैसा रहा और कुछ ऐसे पल जो आपके लिए यादगार रहे हों?

एक मैच मेरे लिए काफी खास रहा. अगर न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुए सेमीफाइनल के अलावा, क्योंकि वो एक ऐसा मैच था जो दो दिन तक चला था. वो एक बहुत रोमांचक मैच था. मुझे जो मैच पसंद आया वो था भारत और अफगानिस्तान के बीच हुआ मैच. क्योंकि उस दिन अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते-करते रह गई थी. मैच शुरु होने से पहले मुझे फैंस से रूबरू होने का मौका मिला. अगर देखा जाए तो दो टीमों के दर्शकों के बीच प्रतिद्वंदिता देखने को मिलती है लेकिन उस दिन भारत और अफगानिस्तान के दर्शकों के बीच प्रतिद्वंदिता देखने को नहीं मिली. वो एक दूसरे का उत्साह बढ़ा रहे थे. वो बहुत शानदार था. ये मैच बहुत ही रोमांचक था जब मोहम्मद शमी ने उस मैच में हैट्रिक लिया तो मैं बहुत ज्यादा उत्सुक थी.

Last Updated : Aug 10, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details