दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट को जलवायु परिवर्तन को गंभीरता से लेना होगा : ईयान चैपल - जलवायु परिवर्तन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ईयान चैपल ने कहा है कि खेल का लंबा प्रारूप, टी-20 और जलवायु परिवर्तन से चुनौतियों का सामना कर रहा है जिसपर खेल प्रशासक को ध्यान देना पड़ेगा.

Ian Chappell

By

Published : Sep 30, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:12 PM IST

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ईयान चैपल ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जताई और कहा है कि खेल का लंबा प्रारूप, टी-20 और जलवायु परिवर्तन से चुनौतियों का सामना कर रहा है. चैपल ने कहा कि हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को राहत की सांस दी है और आने वाले दिनों में टेस्ट क्रिकेट को चुनौतियों का सामना करना है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ईयान चैपल

चैपल ने आगे कहा कि जो प्रशासक खेल को संभाल रहे हैं उन्हें जलवायु प्रदूषण पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने लिखा, "जलवायु प्रदूषण खेल के लिए बड़ी चिंता है और इसका समाधान मौन रहने वाले उन राजनेताओं को ढूंढ़ना होगा जो फैसले लेते हैं."

उन्होंने लिखा, "तापमान में भयावह बढ़ोत्तरी खिलाड़ियों की सेहत के लिए खतरनाक है. बारिश के कारण मैच में देरी हो इससे बुरी बात नहीं हो सकती लेकिन सोचिए अगर खिलाड़ी मैदान से गर्मी के कारण बाहर हो तो ?"

"यह सच्चाई है कि अगर तापमान बढ़ता है तो खिलाड़ियों को लू से बचाना होगा साथ ही त्वाचा को खराब होने से भी बचाना होगा. इस विवादित युग में संघों को सावधानी से आगे बढ़ना होगा."

चैपल ने कहा है कि दिन में गर्मी की समस्या से बचने के लिए दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच ज्यादा होने चाहिए.

उन्होंने कहा, "इसमें कोई ताज्जुब नहीं होना चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट को दिन-रात में खेला जाए. कम बारिश के कारण भी नुकसान होता है, जो हम केपटाउन में देख चुके हैं, जहां हालिया दिनों में पानी की बहुत कमी देखी गई है."

चैपल ने साथ ही कहा है कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के युवा समाजसेविका ग्रेटा थनबर्ग के जलवायु परिवर्तन के कार्यक्रम को समर्थन करना बताता है कि यह ऐसी आपदा है जो खेल के स्वभाव के लिए भी खतरा हो सकती है.

पिछले सप्ताह थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर भाषण दिया था और विश्व के दिग्गज नेताओं को आड़े हाथों लिया था.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details