सिडनी :बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ हुए निराशाजनक वाक्ये को लेकर अपनी राय रखी है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने बुमराह और सिराज के लिए नस्लभेदी टिप्पणी कर दी थी.
मीडिया से बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट जेंटलमैन का गेम और इसमें ऐसे बर्ताव के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह को भी इस बात की जानकारी है और वे टीम के साथ लगातार जुड़े हुए हैं.
राजीव शुक्ला ने कहा, "हमको इस मामले के बारे में पता चला. क्रिकेट जेंटलमैन का गेम है और ऐसी चीजें हरगिज नहीं होनी चाहिए और ये अप्रिय है. इस मुद्दे को लेकर टीम मैनेजमेंट विचार कर रही है. बीसीसीआई और आईसीसी भी इस मामले से वाकिफ है."
यह भी पढ़ें- ISL-7: ईस्ट बंगाल के हाथों बेंगलुरू को मिली सत्र की लगातार चौथी हार
उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई नस्लभेदी टिप्पणी करता है तो मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट को इस पर कदम उठाना चाहिए और ऐसा नहीं होने देना चाहिए. ऐसी हरकतों की इसमें कोई जगह नहीं है. मुझे लगता है कि हर बोर्ड को इस पर कोई फैसला लेना चाहिए ताकि ऐसी हरकत कहीं भी न हो."