दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तेंदुलकर ने इशांत के 100वें टेस्ट पर उनकी प्रशंसा की, कहा- आप पर गर्व है - सचिन तेंदुलकर

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को इशांत शर्मा की उनके 100वें टेस्ट से पहले प्रशंसा की और कहा कि खेल के सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप में इतने सारे मैच खेलना किसी भी क्रिकेटर और सबसे ज्यादा एक तेज गेंदबाज के लिए शानदार उपलब्धि है.

Sachin Tendulkar Lauds Ishant Sharma
Sachin Tendulkar Lauds Ishant Sharma

By

Published : Feb 24, 2021, 5:45 PM IST

अहमदाबाद: इशांत शर्मा (32 वर्ष) कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच में खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ''100 टेस्ट मैच खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए शानदार उपलब्धि है, विशेषकर एक तेज गेंदबाज के लिए.

अंडर-19 के दिनों से आपको खेलते देखा है और आपके पहले टेस्ट में आपके साथ खेला था. टीम इंडिया के लिए आपकी सेवाओं के लिए आप पर गर्व है.'' मास्टर बल्लेबाज ने लिखा, ''सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से सेवा जारी रखिए. आपको इस उपलब्धि के लिए बधाई.''

चेन्नई में इस महीने के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान इशांत टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट चटकाने वाले छठे भारतीय और देश के तीसरे तेज गेंदबाज बन गये थे जिसमें वो महान पूर्व कप्तान कपिल देव और अनिल कुंबले के साथ शामिल हो गए.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने एक स्पोर्ट्स शो में इशांत के बारे में बात करते हुए कहा, ''किसी भारतीय तेज गेंदबाज के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी तेज गेंदबाज का 100 टेस्ट मैच खेलना बड़ी उपलब्धि है. जब लोग इशांत शर्मा की लेंथ के बारे में बात करते थे तो उन्होंने अपनी लेंथ में बदलाव किया जो टेस्ट क्रिकेट में काफी महत्वपूर्ण है.''

इशांत ने 11 बार पांच विकेट चटकाए हैं और एक मैच में एक बार 10 विकेट झटके थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को फेंके गए उनके स्पैल के बारे में अब भी भारतीय क्रिकेट जगत चर्चा की जाती है. नेहरा ने कहा, ''पिछले 18 से 24 महीनों में उनकी गेंद स्टंप के करीब भी बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये बहुत अच्छी तरह जा रही है और ओवर द स्टंप तो भूल ही जाइये.''

ये भी पढ़ें- 100वां टेस्ट पूरा करने पर राष्ट्रपति ने इशांत को भेंट की स्पेशल कैप और स्मृति चिन्ह

उन्होंने कहा, ''ये दिखाता है कि वो अपने खेल के बारे में सोच रहा है, नई चीजें डालने की कोशिश कर रहा है और नतीजे भी उसके पक्ष में ही रहे हैं. ये भारत के लिए बहुत शानदार चीज है.'' इशांत ने अपना टेस्ट पदार्पण 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था. वो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों में सीरीज में नहीं खेल पाए थे और अब उन्होंने इससे उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ चुनौती के लिए वापसी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details