दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युवराज के जन्मदिन पर सहवाग का मजेदार ट्वीट - विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह गुरुवार को 38 साल के हो गए. क्रिकेट जगत के कई लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. उनकी टीम के पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें हालांकि कुछ अलग तरीके से बधाई दी है.

Yuvraj Singh, INDvsWI
Yuvraj Singh

By

Published : Dec 12, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 7:52 PM IST

नई दिल्ली : युवराज सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक ने युवी को अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.

Happy Birthday Yuvraj Singh: एक ओवर में छह छक्के लगाने से लेकर कैंसर को हराने तक की कहानी

सहवाग ने ट्वीट किया, "ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई, जे, के, एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर, एस, टी, डब्ल्यू, एक्स, वाय, जेड, आप इन्हें कई बार देख सकते हैं, लेकिन यूवी बहुत मुश्किल से मिलता है. जन्मदिन की शुभकामनाएं युवराज. जब चीजें मुश्किल होती हैं तब युवराज सर्वश्रेष्ठ करते हैं."

सचिन तेंदुलकर का ट्वीट

वहीं, आईसीसी भी युवराज को बधाई देने से पीछे नहीं हटी. उसने युवराज के टी-20 विश्व कप में लगाए गए छह छक्कों का वीडियो पोस्ट कर लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं युवराज."

विराट कोहली का ट्वीट

सचिन तेंदुलकर ने भी युवराज को बधाई देते हुए लिखा, "सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई. भगवान आपको हमेशा स्वस्थ और खुश रखे."

हरभजन सिंह का ट्वीट

विराट कोहली, शिखर धवन जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह ने ट्वीट करके युवराज को बर्थडे विश किया.

वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट
Last Updated : Dec 12, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details