दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सपनों का थियेटर... क्रिकेट जगत के सितारों ने मोटेरा स्टेडियम की जमकर की तारीफ - Motera Stadium latest news

केविन पीटरसन, ऋषभ पंत व अन्य खिलाड़ियों ने इस स्टेडियम की जमकर तारीफ की है.

Motera Stadium
Motera Stadium

By

Published : Feb 20, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 11:46 AM IST

अहमदाबाद :मोटेरा स्टेडियम को सात अंतरराष्ट्रीय मैच को लगातार होस्ट करना है. पहला मैच इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट से होगा. ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा जो 24 फरवरी से शुरू होगा. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को देख क्रिकेट जगत दिग्गज बेहद खुश हैं.

इस स्टेडियम में 1,10,000 लोग एक साथ मैच देख सकते हैं. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर स्टेडियम में तस्वीरें शेयर की और कैप्शन लिखा- माई गुडनेस! अगले टेस्ट मैच के लिए अहमदाबाद का ये स्टेडियम कितना शानदार दिख रहा है. 110 हजार की कैपेसिटी. सपनों का थियेटर.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शुक्रवार को स्टेडियम की एक वीडियो बना कर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम का पहला लुक. 110,000 कैपेटिसी, काफी प्रभावशाली.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम कीवी की नई जर्सी आई सामने

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी फोटो शेयर की और कैप्शन लिखा- अच्छा लग रहा है कि मोटेरा में नई सुविधाओं के साथ, अच्छा लग रहा है अहमदाबाद में क्रिकेट के लिए इतनी वर्ल्ड क्लास सुविधा देख कर. 24 को फील्ड पर उतरने का इंतजार है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details