अहमदाबाद :मोटेरा स्टेडियम को सात अंतरराष्ट्रीय मैच को लगातार होस्ट करना है. पहला मैच इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट से होगा. ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा जो 24 फरवरी से शुरू होगा. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को देख क्रिकेट जगत दिग्गज बेहद खुश हैं.
इस स्टेडियम में 1,10,000 लोग एक साथ मैच देख सकते हैं. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर स्टेडियम में तस्वीरें शेयर की और कैप्शन लिखा- माई गुडनेस! अगले टेस्ट मैच के लिए अहमदाबाद का ये स्टेडियम कितना शानदार दिख रहा है. 110 हजार की कैपेसिटी. सपनों का थियेटर.