दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमला के सन्यास पर दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं - शोएब अख्तर

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की जिसके बाद कई दिग्गजों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

wishes pouring

By

Published : Aug 9, 2019, 5:52 PM IST

हैदराबाद : 36 वर्षीय अमला ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 9282, 8113 और 1277 रन बनाए है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आपका अविश्वसनीय करियर रहा हाशिम अमला! शुरुआत में आप पर सभी ने शक किया, लेकिन आपकी लड़ाई की भावना, विनम्रता और अविश्वसनीय प्रतिभा आपको शीर्ष पर ले गई और अंतत: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बना दिया. एक अद्भुत करियर के लिए बधाई.'

अब्राहम डिविलियर्स का ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने कहा, 'महान हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास लेने के साथ दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है. एक लेजेंड, एक महान इंसान और खेल के बेहतरीन ब्रांड एंबेसडर, आपको शुभकामनाएं.'

शोएब अख्तर का ट्वीट
इरफान पठान का ट्वीट

इरफान पठान ने ट्वीट किया, "पहली बार जब मैंने हाशिम अमला के खिलाफ खेला था, तो वे न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप में थे. उन्होंने हमारे खिलाफ एक शानदार पारी खेलकर अपनी क्लास की झलक दिखाई, निश्चित रूप से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक होकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया. सन्यास की शुभाकामनाएं भाई.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details