दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोटेरा स्टेडियम में होने वाले भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर उत्साहित हैं फैंस, देखिए VIDEO - इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड की टीमें 18 फरवरी को अहमदाबाद पहुंच गई हैं. दोनों टीमों उसके अगले दिन तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए मैदान पर पहुंची और नेट प्रैक्टिस की. 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे, दोनों टीमें स्टेडियम के लिए होटल से रवाना हुईं.

Motera Stadium, INDvsENG
cricket fans

By

Published : Feb 20, 2021, 7:30 PM IST

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑफलाइन टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई. अब तक, मैच के लिए टिकट एक निजी वेबसाइट और बीसीसीआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन बेचे जाते थे लेकिन आज से स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट बेचने की प्रक्रिया शुरु हुई. टिकट खरीदने के लिए दर्शकों की भीड़ थी और उन्हें लाइन में भी खड़ा होना पड़ा.

मैच से पहले मोटेरा स्टेडियम का हाल, देखिए वीडियो

अहमदाबाद के सबसे बड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच को लेकर अहमदाबाद निवासी बहुत उत्साहित हैं. लोगों ने 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक के टिकट खरीदे. दर्शकों की सुविधा के लिए 15 टिकट काउंटर भी थे.

ऑनलाइन पार्किंग टिकट बुक करने में परेशानी

हालांकि 25,000 वाहनों की क्षमता वाले स्टेडियम में पार्किंग के लिए टिकट अलग से खरीदे जाने थे. चूंकि पार्किंग टिकट कहीं बुक नहीं किए गए थे, गेट पर मौजूद सुरक्षा ने दर्शकों को बताया कि मैच के दिन पार्किंग टिकट 'आगमन पर' होगा. प्रशासन ने तीसरे टेस्ट के लिए स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी है. इंग्लैंड को यहां दो टेस्ट और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच की टिकट दिखाते हुए दर्शक

ये भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट से पहले विराट ने दिखाई अपने वर्कआउट सेशन की झलकी, देखिए Pics

भारतीय चयनकर्ताओं ने तीसरे टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय अपनी टीम की घोषणा कर दी है. तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया है और अब उमेश यादव को उनकी जगह भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details