दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बहुत ही महत्वपूर्ण है: शाहिद अफरीदी - Pakistan vs India

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में क्रिकेट के कारण सुधार हो सकता हैं.

former Pakistan captain Shahid Afridi
former Pakistan captain Shahid Afridi

By

Published : Mar 25, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 4:41 PM IST

लाहौर: दिग्गज खिलाड़ी रहे शाहिद अफरीदी का बयान उस समय आया है जब ऐसी खबरें सामने आई हैं कि चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से क्रिकेट संबंध बहाल हो सकते हैं. क्योंकि दोनों देश इस साल तीन मैचों की टी20 मैचों की सीरीज खेल सकते हैं.

शाहिद अफरीदी ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ''भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बहुत महत्वपूर्ण है. राजनीति से खेल को दूर रखना चाहिए. दोनों देशों के बीच के रिश्ते क्रिकेट के कारण बेहतर हो सकते हैं. मैंने ये पहले भी कहा है. भारतीय क्रिकेटर पाकिस्तान आना पसंद करते हैं. आप खेल के जरिए रिश्ते मजबूत कर सकते हैं लेकिन यदि आप उन्हें सुधारना नहीं चाहते हैं तो वो जैसे हैं वैसे ही रहेंगे.''

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने पहले तो इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद उन्होंने कहा है कि उन्हें इसके लिए (सीरीज) तैयारी करने को कहा गया है. सूत्रों ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच केवल तीन ही मैचों की टी20 सीरीज हो सकती है और इसके लिए छह दिन के विंडो की तलाश जारी है.

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- CSK के कैंप में नजर आएगा अफगानिस्तान का ये तेज गेंदबाज, अफगानिस्तान क्रिकेट ने TWEET करके दी जानकारी

अखबार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अगर सीरीज की शुरुआत होती है तो, भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर आएगी क्योंकि पिछली बार जब 2012-13 में दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज थी, तो पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया था. हालांकि, पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा है कि इस सीरीज को लेकर अभी तक किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया है और ना ही इस संबंध में भारतीय बोर्ड ने उनसे बातचीत की है.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने 2012-13 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली हैं लेकिन दोनों टीमें आईसीसी के टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती आ रही है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details