दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टाफ को काम से हटाया लेकिन टी20 विश्व कप, भारत सीरीज को लेकर उम्मीद कायम - भारतीय टीम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोविड-19 महामारी के पैदा हुए वित्तीय संकट को देखते हुए गुरुवार को अपने अधिकतर कर्मचारियों को 30 जून तक काम से हटा दिया लेकिन वो अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप और उसके बाद भारतीय टीम के दौरे के प्रति आशान्वित है.

Cricket Australia
Cricket Australia

By

Published : Apr 17, 2020, 10:54 AM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई वित्त वर्ष एक जुलाई से शुरू होकर 30 जून को समाप्त होता है जिसका मतलब है कि ये कर्मचारी लगभग दो महीने तक काम पर नहीं रहेंगे. इस बीच किसी तरह की खेल गतिविधियों की संभावना भी नहीं दिख रही है, क्योंकि अभी हालात सुधरने की उम्मीद नहीं दिख रही है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

सीए ने बयान में कहा, ''हमने अपने कुछ कर्मचारियों को बाकी वित्त वर्ष के लिए काम से हटाने का फैसला किया है. ये 27 अप्रैल से प्रभावी होगा.''

वेतन कटौती की संभावना के बारे में बताया गया

मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स ने कर्मचारियों को इस फैसले से अवगत कराया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले अपने खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध की घोषणा करने में देरी की थी. खिलाड़ियों को भी स्थिति को देखते हुए वेतन कटौती की संभावना के बारे में बताया गया है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

हम इसे खाली स्टेडियम में करवाने के लिए तैयार

आईसीसी टी20 वर्ल्डकप

कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी स्थगित कर दिए गए आईपीएल को टी20 विश्व कप के समय आयोजित किया जा सकता है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वो खाली स्टेडियमों में भी इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तैयार है.

आईसीसी टी20 वर्ल्डकप

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ''सीए अपने 2020-2021 सत्र की शुरुआत अक्टूबर- नवंबर में पुरुष टी20 विश्व कप से होने के प्रति आशावान है. अगर सामाजिक दूरी बनाये रखने के दिशानिर्देश जारी रहते हैं तो हम इसे खाली स्टेडियम में करवाने के लिए तैयार हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details