दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम, महिला टी20 टीम को दी जाएगी पुरुष टीम के बराबर इनामी राशि - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि 2020 में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के विजेता को अब दस लाख डॉलर और उप विजेता को पांच लाख डॉलर की राशि मिलेगी. अगर महिला टीम अगले साल विश्व कप जीतती है तो ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड उसे अतिरिक्त छह लाख डालर देगा.

cricket australia

By

Published : Oct 16, 2019, 6:45 PM IST

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वे महिला टीम की इनामी राशि को बढ़ाकर पुरुष टीम के बराबर करेगा. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अगले साल से महिला प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि में 320 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला भी किया था.

ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के विजेता को अब दस लाख डॉलर और उप विजेता को पांच लाख डॉलर की राशि मिलेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वे महिला टीम के लिए अतिरिक्त राशि जारी करेगा जिससे वे पुरुषों को मिलने वाले पुरस्कार राशि के बराबर हो पाए.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्वीट

अगर महिला टीम अगले साल विश्व कप जीतती है तो ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड उसे अतिरिक्त छह लाख डालर देगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष केविन रॉबर्ट्स ने एक बयान में कहा, 'हम अपनी उस प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे है जिसमें टी20 विश्व कप जीतने पर महिला टीम को पुरुष टीम के बराबर पुरस्कार राशि देना शामिल है.'

ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम

उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि हम अपने प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के वित्तीय मामले को मजबूत करना चाहते है. इसमें हमें लंबा सफर तय करना है और हम अपने खिलाड़ियों के बीच के लैंगिग भेदभाव को खत्म करने में अपनी भूमिका निभाएंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details