सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वे महिला टीम की इनामी राशि को बढ़ाकर पुरुष टीम के बराबर करेगा. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अगले साल से महिला प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि में 320 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला भी किया था.
ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के विजेता को अब दस लाख डॉलर और उप विजेता को पांच लाख डॉलर की राशि मिलेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वे महिला टीम के लिए अतिरिक्त राशि जारी करेगा जिससे वे पुरुषों को मिलने वाले पुरस्कार राशि के बराबर हो पाए.