दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीए के कुछ सदस्य स्मिथ को फिर से ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाने के पक्ष में : रिपोर्ट - Cricket Australia

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) बोर्ड के कुछ सदस्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दोबारा से राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाने के लिए एकमत हैं.

Cricket Australia
Cricket Australia

By

Published : Mar 30, 2021, 6:56 PM IST

सिडनी: मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बॉल टेम्परिंग का मामला सामने आने के बाद स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था. स्मिथ ने भी हाल ही में कहा था कि वह फिर से टीम की कप्तानी संभालना चाहते हैं.

एबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मिथ को फिर से कप्तान बनाने की योजना पर आगामी एजेंडा में चर्चा की जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी तौर पर एबीसी का मानना है कि बोर्ड में इसे लेकर कुछ सदस्य एकमत हैं.

बल्लेबाज स्टीव स्मिथ

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा था कि ना तो सीमित ओवरों में और ना ही टेस्ट टीम के कप्तान को बदलने को लेकर चर्चा की गई है. स्मिथ को हटाने के बाद से टीम पेन टेस्ट टीम का जबकि एरॉन फिंच सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बने हुए हैं.

लैंगर ने एबीसी से कहा था, " हमारे दो बहुत ही अच्छे कप्तान हैं और आगे हमें एशेज और टी20 विश्व कप खेलना है. हमारा भविष्य अच्छा दिख रहा है. मीडिया में जारी चर्चाओं के बावजूद कप्तानी के लिए जगह उपलब्ध नहीं है."

ये भी पढ़ें- फिर से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना चाहते हैं स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर बहुत विचार किया है और जब भी कप्तानी की जरूरत होगी, तो वह कप्तानी करने के लिए तैयार होंगे.

स्मिथ ने एक न्यूज पेपर से कहा, "मैंने निश्चित तौर पर इस पर बहुत गहन विचार किया और अब मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां मुझे फिर से मौका मिलता है तो उसके लिए उत्सुक रहूंगा." उन्होंने कहा, "अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है और ये टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ है तो निश्चित तौर पर इसमें मेरी दिलचस्पी होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details