कोलकाता : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) का एक कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद एक हफ्ते के लिए ऑफिस बंद कर दिया गया. कहा जा रहा है कि ये कर्मचारी कैब के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम करता था. फिलहाल पॉजिटिव शख्स को कोलकाता के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आपको बता दें कि शनिवार को इस कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
गौरतलब है कि कैब के इस कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब अगले एक हफ्ते के लिए ऑफिस को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को घर से ही काम करने के आदेश मिले हैं. कैब की ओरसे एक बयान में कहा गया है कि डॉक्टर्स की सलाह पर अगले 7 दिन ऑफिस बंद रहेगा और परिसर में सेनीटाईजेशन का काम चलता रहेगा.