कोलकाता : सीएबी के अधिकारियों ने गांगुली को फूलों और विशेष रूप से तैयार पगड़ी से स्वागत किया. गागुंली हालांकि पगड़ी नहीं पहनना चाह रहे थे. बारिश के बीच गांगुली फारमल एटायर में ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचे. वहां मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
सीबीएबी सचिव अभिषेक डालमिया ने कहा
सम्मान समारोह के दौरान स्टेज पर बंगाल के पुरुष टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और महिला टीम की कप्तान पारोमिता रॉय भी मौजूद थीं. सीबीएबी सचिव अभिषेक डालमिया ने अपने संबोधन में कहा, "बीसीसीआई की छवि खराब हो गई है और अब गांगुली इसे सुधारने का काम करेंगे."
CAB ने नए बीसीसीअई अध्यक्ष गांगुली का किया सम्मान, देखिए वीडियो
आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल
डालमिया ने कहा कि गांगुली के पास क्रिकेट प्रशासन का अपार अनुभव है क्योंकि उनकी देखरेख में हाई प्रोफाइल भारत-पाकिस्तान मुकाबला हुआ था और 2016 में आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल खेला गया था. इससे गांगुली को आईसीसी की बैठकों में अपनी बात अच्छे से रखने का बल मिलेगा.
गांगुली ने संभाला अध्यक्ष पद
गांगुली ने बीते बुधवार को आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई अध्यक्ष पद सम्भाला. अध्यक्ष बनने के बाद भारत के पूर्व कप्तान ने कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई लोग आते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं. इस बात को समझने की जरूरत है कि कैसे टेस्ट क्रिकेट में ऐसी स्थिति बनाई जाए कि स्टेडियमों में दर्शक अच्छी तादाद में मौजूद रहें.
अश्विन पर लग सकता है जुर्माना, घरेलू मैच में इस नियम का किया उल्लंघन
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में कहा था कि भारत में टेस्ट क्रिकेट के लिए सिर्फ पांच स्थल होने चाहिए जहां टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो मिलती है. संवाददाता सम्मेलन में गांगुली से जब कोहली के बयान पर सवाल किया गया तो उनका जवाब था, "वही प्रशंसक आईपीएल के लिए मैच में आते हैं.
ईडन गार्डन्स करेगा मेजबानी
लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नहीं. इसलिए ये स्टेडियमों की बात नहीं है कि चुनिंदा स्टेडियमों में टेस्ट क्रिकेट के लिए दर्शक आएंगे या नहीं. ये इससे आगे की बात है. टेस्ट क्रिकेट में दोबारा झांकने की जरूरत है कि इसे कैसे मशहूर बनाया जा सकता है."
गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम का हवाला देते हुए कहा, "ईडन गार्डन्स को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करनी है, लेकिन हम नहीं जानते कि क्या होना है. आईपीएल में यही स्टेडियम फुल रहता है."