दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हुए जैक क्रॉले, जानिए कारण

ईसीबी ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले को पहले दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. बीते रात जैक क्रॉले ड्रेसिंग रूम में फिसल गए जिस वजह से उन्हें चोट लग गई, जिसके बाद उनके हाथ का स्कैन कराया गया और फिर उन्हें आराम करने के लिए कहा गया है.

जैक क्रॉले
जैक क्रॉले

By

Published : Feb 4, 2021, 1:26 PM IST

चेन्नई: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले कलाई की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए.

बुधवार को अपना 23वां जन्मदिन मनाने वाले क्रॉले को उसी दिन चेपॉक स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में संगमरमर के फर्श पर फिसल जाने के कारण चोट लगी थी.

ईसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, "पिछली रात के स्कैन के नतीजे मिलने के बाद जैक क्रॉले को पहले दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया है."

बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा एक सप्ताह के लिए स्थगित

इसमें कहा गया, "स्कैन से इसकी पुष्टि हो गई कि उनकी कलाई के जोड़ में चोट है और इंग्लैंड की मेडिकल टीम अगले कुछ सप्ताह इस पर नजर रखेगी."

पहला टेस्ट शुक्रवार से शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details