मेलबर्न:पूर्व टेस्ट क्रिकेटर क्रेग मैक्डरमॉट और महिला खिलाड़ी शेरान ट्रेडरिया को सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
साल 1984 में डेब्यू करने वाले मैक्डरमॉट ने 1996 तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और एलन बॉर्डर के नेतृत्व वाली टीम में आक्रमण पंक्ति की धुरी रहे. क्रेग ने अपने देश के लिए कुल 71 टेस्ट और 138 वनडे मैच खेले और क्रमश: 291 और 138 विकेट लिए.
साल 1987 में भारत में आयोजित विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत दिलाने में क्रेग की अहम भूमिका रही थी. क्रेग ने इस विश्व कप में कुल 18 विकेट लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट मैचों में 28.63 के औसत से 291 विकेट लेने वाले मैक्डरमॉट ने अपने कोच के पहले कार्यकाल में पीटर सिडल, जेम्स पेटिंसन, मिशेल स्टार्क, रायन हैरिस और बेन हिल्फेनहास को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उचित दिशा और लम्बाई वाली गेंदें करने की कला सिखाई थी.