दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड में डेसमंड हेन्स की सलाह पर चलना चाहते हैं सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट

ब्रेथवेट ने पत्रकारों से कहा, ‘‘किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं है. मैं अपनी भूमिका जानता हूं. मुझे क्रीज पर उतरकर प्रत्येक गेंद पर ध्यान देना होगा और अपनी पारी संवारनी होगी. मैं चुनौती के लिये तैयार हूं. ’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बारबाडोस में सर डेसमंड से बात हुई थी. हमारे बीच अच्छे संबंध हैं. जब मैंने शुरुआत की थी तो तब वो बारबाडोस के टीम मैनेजर थे.’

Kraigg Brathwaite
Kraigg Brathwaite

By

Published : Jun 18, 2020, 5:03 PM IST

मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने कहा कि वो इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेसमंड हेन्स की सलाह मानना चाहते हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं है लेकिन वो हेन्स की सलाह के अनुसार चलना चाहते हैं.

डेसमंड हेन्स

इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 59 टेस्ट मैचों में 3496 रन बनाये हैं. उन्होंने 2017 में हैंडिग्ले टेस्ट में 134 और 95 रन की उपयोगी पारियां खेली थी लेकिन पिछली 20 पारियों में वो अर्धशतक तक पहुंचने में भी नाकाम रहे हैं.

इंग्लैंड रवाना होने से पहले ब्रेथवेट ने पूरी सलामी बल्लेबाज हेन्स से सलाह मशविरा किया और उन्होंने कहा कि वो इंग्लैंड की चुनौती के लिये तैयार हैं.

ब्रेथवेट ने पत्रकारों से कहा, ‘‘किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं है. मैं अपनी भूमिका जानता हूं. मुझे क्रीज पर उतरकर प्रत्येक गेंद पर ध्यान देना होगा और अपनी पारी संवारनी होगी. मैं चुनौती के लिये तैयार हूं. ’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बारबाडोस में सर डेसमंड से बात हुई थी. हमारे बीच अच्छे संबंध हैं. जब मैंने शुरुआत की थी तो तब वो बारबाडोस के टीम मैनेजर थे.’

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट

’ब्रेथवेट ने कहा, ‘‘यह चीजों को सरल बनाने से जुड़ा है. उन्हें बहुत अधिक जटिल बनाने से बचना होगा. टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर पर्याप्त समय बिताना महत्वपूर्ण होता है और यह किसी भी बल्लेबाज के लिये अहम होता है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस दौरे में संभवत: छह पारियां खेलने को मिलेंगी और मेरा लक्ष्य इन सभी पारियों में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाना है.

बता दें कि विंडीज इस वक्त अपनी पूरी टीम के साथ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है वहीं इंग्लैंड ने भी अपनी 30 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है औऱ वो सीरीज की तैयारी की शुरूआत कर चुकें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details