दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CPL 2020 का शेड्यूल जारी, 10 सितंबर को होगा फाइनल

कैरेबियन प्रीमियर लीग के सभी 33 मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेले जाएंगे. कोरोनावायरस के देखते हुए टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियमों में किया जाएगा.

CPL
CPL

By

Published : Jul 28, 2020, 9:12 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 6:50 AM IST

सेंट जॉन (एंटीगा): मशहूर टी20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. इस टी20 टूर्नामेंट की शुरूआत 18 अगस्त से होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा.

लीग के सभी 33 मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेले जाएंगे. ये सभी मैच दो स्टेडियमों में होंगे.

वीडियो

टारौबा स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में लीग के 23 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल शामिल है जबकि बाकी बचे 10 मुकाबले पोर्ट ऑफ स्पेन में क्विंस पार्क ओवल में होंगे.

सीपीएल का पहला मुकाबला पिछले साल की उपविजेता गयाना अमेज़न वारियर्स और त्रिंबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच पिछले साल की चैंपियन टीम बर्बडोस ट्राइडेंट्स और सेन्ट किट्स एंड नेविस के बीच होगा.

कैरेबियन प्रीमियर लीग

कोरोनावायरस के देखते हुए टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियमों में किया जाएगा और साथ ही इसमें शामिल लोगों को सुरक्षा के कई नियमों का पालन करना होगा.

सीपीएल के सीईओ पेट रसेल ने कहा, "इस बार यह टूर्नामेंट होना काफी मुश्किल था, लेकिन इसमें हमारा साथ त्रिनिदाद एंड टोबेगो सरकार ने दिया. मदद के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. बेशक इस बार दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी, लेकिन उनके मनोरंजन के लिए टूर्नामेंट में पूरे इंतजाम किए गए हैं."

कैरेबियन प्रीमियर लीग

बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन के लिए ड्राफ्ट हुआ, जिसमें टीमों ने कई दिग्गज सुपरस्टार्स को अपनी टीम में शामिल किया.

प्रवीण तांबे को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में ड्राफ्ट किया और वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में किसी टीम का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनके अलावा राशिद खान, मोहम्मद नबी जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम भी ड्राफ्ट में शामिल थे.

प्रवीण तांबे

सीपीएल के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग का भी आयोजन होने जा रहा है. इस साल आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में होगा. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details